इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में एक एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ जल्द ही दर्शकों का दिल जीतने के लिए आ रही है। बता दे ना सिर्फ दर्शकों को बल्कि इंडस्ट्री को भी फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। हाल ही में रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि आरआरआर के पोस्ट रिलीज सैटेलाइट्स और डिजिटल राइट्स की मेगा डील फाइनल हो चुकी है। इसे ज़ी ग्रूप को 325 करोड़ के भारी भरकम दाम पर बेचा गया है। बता दे “आरआरआर” को 2021 की सबसे बड़ी फिल्म के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि यह भव्य ‘बाहुबली’ श्रृंखला के बाद राजामौली की अगली फिल्म है। बता दे फिल्म में राम चरन, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन मुख्य किरदारों में हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के उत्तर भारत थिएट्रिकल राइट्स, सैटेलाइट, म्यूजिक और ‘आरआरआर’ के डिजिटल राइट्स प्रमुख स्टूडियो पेन इंडिया लिमिटेड को बेचे गए हैं। आरआरआर की ये पूरी डील करीब 475 करोड़ रुपये में पक्की हुई है। लेकिन अब इस फिल्म के पोस्ट रिलीज सैटेलाइट और डिजिटल अधिकार जी ग्रुप ने एक बेहद बड़ी रकम में हासिल किए हैं।
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना की हत्या की धमकी देने वाला गिरफ्तार
फिल्म से जुड़े एक सूत्र की मानें तो, “बाहुबली- थियेट्रिकल, टेलीविजन, डिजिटल समेत सभी माध्यमों पर एक बड़ी हिट रही थी। ट्रेड को लेकर फिल्म आरआरआर से भी यही उम्मीदें की जा रही है। निर्माताओं ने फिल्म के रिलीज के बाद के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स (सभी भाषाओं में) को जी ग्रुप को 325 करोड़ रुपये में बेचा है। यह अब तक का रिलीज के बाद वाला सबसे बड़ा सौदा है।”