Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चंद मिनट में SBI में 12 लाख की लूट, CCTV खंगाल रही पुलिस

loot

loot

जोधपुर शहर के निकटवर्ती गंगाणी गांव में आई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा बुधवार की सुबह दो बदमाशों ने पिस्टल और चाकू दिखाकर 12 लाख रुपये लूट कर ले गए। लुटेरे सिर्फ आधा मिनट में वारदात को अंजाम देकर निकले।

बैंक में वक्त घटना दो तीन ग्राहक भी मौजूद थे। एक लुटेरे ने गन तानी तो दूसरा केशियर के समीप गया और काउंटर पर रखे रुपयों की गड्डी को एक बैग में भर लिया। बाद में बैंक के बाहर खड़ी एक बाइक पर बैठकर लुटेरे आराम से निकल गए। सबसे बड़ी बात थी कि लुटेरों को किसी ने भी विरोध तक नहीं किया। वे आराम से वारदात को अंजाम देकर निकले है।

इधर बैंक लूट की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और नाकाबंदी करवाई गई। मगर दोपहर तक सुराग हाथ नहीं लग पाया। घटना में पुलिस अब हर पहलु पर जांच कर रही है। बैंक में मौजूद ग्राहकों के साथ ही कैशियर से भी पड़ताल चल रही है। घटना का सीसीटीवी फुटेज वीडियो भी सामने आया गया।

एसीपी मंडोर राजेंद्र प्रसाद दिवाकर ने बताया कि करवड़ हलके में गंगाणी गांव में एसबीआई की शाखा आई है। आज सुबह 10.55 के आस पास दो युवक टोपी लगाए हुए और चेहरे पर नकाब पहने घुसे। इसमें एक युवक के हाथ में पिस्टल तो दूसरे के हाथ में चाकू था। एक युवक सीधा कैशियर के पास में गया और दूसरा गार्ड रूम को बंद करता दिखा। बैंक में कुछ देहाती ग्राहक भी थे। युवकों ने उन्हेें खड़ा करने के साथ साइड में किया। फिर केशियर के समीप गया युवक एक बैग में 11.95 लाख रुपये भर लिए। दोनों बदमाश निश्चिंत होकर बाहर बैंक से निकले।

STF ने मादक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार, मैफाड्रोन ड्रग्स बरामद

किसी ने नहीं किया विरोध:

एसीपी राजेंद्र प्रसाद दिवाकर के अनुसार वारदात को महज आधे मिनट में अंजाम दे दिया गया। बैंक में मौजूद ग्राहक और केशियर तक विरोध करते नहीं दिखे। संभवत: हथियार देख कर डर गए होंगे।

बाइक पर आने का संदेह:

पुलिस को सूचना मिलने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज जांचने के साथ नाकाबंदी करवाई गई। पुलिस को अंदेशा है कि दोनों लुटेरे किसी बाइक पर आए थे जोकि बैंक में एक तरफ खड़ी की थी। फुटेज में बाइक नजर नहीं आई है।

Exit mobile version