Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रुबीना दिलैक और काम्या पंजाबी ने ‘यार बिना चैन कहा रे’ गाने पर जमकर किया डांस

Rubina and Kamya dance fiercely on the song 'Yaar Bina Chain Kaha Re'

Rubina and Kamya dance fiercely on the song 'Yaar Bina Chain Kaha Re'

छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस विनर रुबीना दिलैक इन दिनों सुर्खियों में हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। दरअसल कोरोना से रिकवरी के बाद अब बिग बॉस विनर रुबीना दिलैक इन दिनों अपने शो ‘ शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’ के को-स्टार्स के साथ धमाल मचा रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी ऑन स्क्रीन सास यानि एक्ट्रेस काम्या पंजाबी के साथ एक वीडियो शेयर की हैं, जिसमें में ये दोनों ‘यार बिना चैन कहा रे’ गाने पर डांस करते हुए दिख रही हैं। इस वीडियो में इन दोनों के अवाला पराग त्यागी और जसवीर कौर और शलभ दांग मस्ती भरे मूड में दिख रहे हैं।

नागिन फेम पर्ल वी पुरी केस में पीडिता के पिता ने जोड़े हाथ, बोले…

बता दे वीडियो को शेयर करते हुए रुबीना ने कैप्शन में लिखा है, ‘जल्दी पैकअप हो तो कुछ ऐसा होता है।” कुछ ऐसे ही कैप्शन के साथ काम्या पंजाबी ने भी इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी होटल के कॉरीडोर में ये बारी-बारी से कैमरे के सामने आते हैं और अपने डांस का हुनर दिखाते हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में ‘यार बिना चैन कहा रे’ सान्ग बज रहा है। वहीं वीडियो में रुबीना को जब जल्दी पैकअप हो जाए कहते हुए सुना जा सकता है। इतना ही रुबीना मस्ती-मस्ती में पूछती हैं किस बात की पार्टी है तो काम्या जवाब देते हुए कहती हैं क्योंकि हम जिंदा है इसके बाद वह रुबीना को अपनी तरफ खिंचते हुए कहती हैं चलो हमारे साथ तुम भी डांस करो।

 

Exit mobile version