Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मैं सुरेंद्र शर्मा जिंदा धरती से बोल रहा हूं…, मौत की अफवाह पर आया हास्य कवि का वीडियो

Surendra Sharma

surendra sharma

मुंबई। बीते दिन मशहूर हास्य कवि व कॉमेडियन सुरेंद्र शर्मा ( Surendra Sharma) के निधन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। जिसके बाद उनके तमाम चाहनेवाले उन्हें सोशल मीडिया के जरिये श्रद्धांजलि देने लगे। लेकिन यह खबर महज एक अफवाह निकली। कॉमेडियन सुरेंद्र शर्मा जीवित हैं और बिल्कुल ठीक हैं।

हाल ही में एक इसी नाम के पंजाबी कमीडियन सुरिंदर शर्मा ( Surendra Sharma) का निधन हो गया, जिसके बाद सुरेंद्र शर्मा की फोटोज के साथ कई रिपोर्ट्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगीं। ऐसे में लोग कन्फ्यूज हो गए कि आखिर कौन से सुरेंद्र शर्मा की मौत हुई है। वहीं अपने निधन की खबर देखने के बाद सुरेंद्र शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर कर इसका खण्डन किया और इसे अफवाह बताते हुए कहा कि वे बिलकुल ठीक हैं।

वीडियो में कॉमेडियन ने अपने हास्यप्रद अंदाज में कहा -‘सुरेंद्र शर्मा ( Surendra Sharma) ने वीडियो में कहा, ‘प्रिय दोस्तों, मैं सुरेंद्र शर्मा हास्यकवि जिंदा धरती से बोल रहा हूं। आप ये नहीं सोचे कि मैं ऊपर जा चुका हूं। किसी और पंजाब के कलाकार का निधन हुआ है सब ने ये खबर तो दे दी लेकिन फोटो मेरी छाप दी। मैं उस कलाकार के परिवार को अपनी संवेदना देना चाहता हूं और जो लोग मेरे लिए संवेदना देना चाहते हैं, उन्हें कुछ साल और इंतजार करना होगा। अभी तो मुझे लोगों को और हंसाना है। इससे ज्यादा मैं और अपने जिंदा रहने का सबूत नहीं दे सकता।’

आलिया भट्ट ने बदली इंस्टाग्राम तस्वीर, बहुत खास है एक्ट्रेस के लिए

कॉमेडियन के इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस काफी खुश हैं। सुरेंद्र शर्मा अपनी हास्य एवं व्यग्यात्मक कविताओं और कॉमेडी के लिए मशहूर हैं। साल 2013 में उन्हें भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था।

Exit mobile version