छोटे पर्दे के मशहूर सीरियल अनुपमा ने कम समय में लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली। लेकिन एक बार कोरोना महामारी को देखते हुए शोज की शूटिंग बंद होने का सवाल उठने लगा जिसके चलते शोज की शूटिंग बाहर होना लगी है। इन्ही में शामिल है स्टार प्लस का शो अनुपमा। शो की शूटिंग इन दिनों गुजरात के सिलवासा में हो रही है और शो में लीड किरदार अनुपमा का रोल निभाने वाली रुपाली गांगुली को घर से दूर रहकर अब परिवार की याद आ रही है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने सूरज ढलने के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है।
TVF Aspirants पर लगा कन्टेन्ट चोरी का आरोप, पढ़े खबर
अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए रुपाली ने लिखा है- ”कहीं दूर जब दिन ढल जाए…. सांझ की किरणें.. घर की याद बहुत सताए।” इसी के साथ ही उन्होंने दिल टूटने वाली इमोजी शेयर किया है। आप देख सकते हैं इस फोटो में रुपाली ने पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई है और अब रुपाली के फैंस को उनकी यह तस्वीर बहुत पसंद आ रही है। सभी उनके पोस्ट पर कमेंट भी कर रहे हैं। रुपाली के एक फैन ने कमेंट किया- ”मैं आशा करता हूं कि ये लॉकडाउन जल्द ही खत्म हो जाए ताकि आप अपने परिवार के पास जल्द ही पहुंत सकें। अपना बेहतरीन टैलेंट हमे दिखाने के लिए शुक्रिया।”