Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डॉलर के मुकाबले लगातार दूसरे दिन मजबूत हुआ रुपया

Rupee

Rupee

मुद्रा बाजार में रुपया आज एक बार फिर मजबूती का रुख दिखा रहा है। आज रुपया डॉलर के मुकाबले 6 पैसे मजबूत होकर 72.38 रुपये के स्तर पर खुला है।

इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र शुक्रवार को भी रुपये ने 15 पैसे की मजबूती दिखाई थी। 28 मई के कारोबारी सत्र में रुपया डॉलर के मुकाबले 72.58 के स्तर से उछल कर 72.43 के स्तर पर बंद हुआ था।

हालांकि मुद्रा बाजार में अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के बीच आज डॉलर ने भी मजबूती दिखाई है। आज डॉलर येन के मुकाबले दो महीने के ऊपरी स्तर पर बना हुआ है। जानकारों का कहना है कि अमेरिका में महंगाई को रोकने के लिए की जाने वाली कोशिशों का अच्छा असर डॉलर की मजबूती के रूप में दिखना शुरू हो गया है।

अब छात्र पढ़ेंगे CM योगी का ‘हठयोग’, बाबा रामदेव भी कोर्स में हुए शामिल

आपको बता दें कि पिछले काफी समय से अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के बीच डॉलर में कमजोरी का रुख बना हुआ था। माना जा रहा है कि दूसरी अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं की तुलना में डॉलर में मजबूती आने से फेडरल रिजर्व की ओर तरफ से एसेट की खरीद में कमी की जा सकती है।

Exit mobile version