मीरजापुर के चुनार कोतवाली अंतर्गत अदलपुरा-शीतलाधाम मार्ग पर स्थित नवनिर्मित भवन के बरामदे में सो रहे भवनस्वामी युवक की सिर कूंच कर हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
अदलपुरा से शीतलाधाम को जाने वाली सड़क पर पानी टंकी के पास सड़क किनारे रामसूरत (46) अपना मकान बनवा रहा था। अभी उसका परिवार मुजाहिदपुर गांव में ही रहता है। नित्य की भांति शुक्रवार की रात रामसूरत मुजाहिदपुर से भोजन करके सोने के लिए मकान पर आया था।
शनिवार की सुबह दिन चढ़ने के बाद भी घर न पहुंचने पर उसका 18 वर्षीय पुत्र मकान पर पता लगाने आया तो चारपाई पर पिता का शव खून से लथपथ देखकर परिजनों को जानकारी दी। मृतक के सिर पर गंभीर चोट और गले के पास भी कटे का निशान था। कपड़ा व बिस्तर खून से सना हुआ था। जानकारी होते ही घटनास्थल पर परिजन सहित ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।
इटावा जिला कारागार के डिप्टी जेलर पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां, बाल-बाल बचे
प्रभारी निरीक्षक चुनार गोपालजी गुप्ता ने घटना स्थल की बारीकी के साथ छानबीन की व आवश्यक साक्ष्यों को सहेजा। शव को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि क्षेत्र के मुजाहिदपुर ढेलहनिया निवासी रामसूरत की मां चंपा देवी को अपने मायके में नवासा मिला था। चंपा की मां ने बेटी को अपनी संपत्ति वसीयत की थी। पिछले 20 वर्षों से रामसूरत अपनी मां के साथ सपरिवार अपने ननिहाल में ही रहता था। वह जक्खिनी वाराणसी का मूल निवासी था। रामसूरत को एक पुत्र है।
प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा।