सहारनपुर। मुजफ्फरनगर से प्रकाशित एक दैनिक अखबार के मीडियाकर्मी की सहारनपुर में हत्या कर दी गई। गांव दतौली रांघड में बाइक से जाते समय साइड लगने पर कार सवार तीन आरोपियों ने पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। शव को पानी के गड्ढे में फेंक कर तीनों फरार हो गए।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के बताए गए कार नंबर के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीन के खिलाफ देहात कोतवाली में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है।
चिलकाना कस्बे में सुधीर सैनी एक अखबार के संवाददाता थे। सुधीर सैनी बुधवार को किसी काम से शहर की तरफ आए हुए थे। गांव दतौली रांघड में बाइक से जाते समय कार से साइड लग जाने पर कार सवार तीन लोगों की पहले सुधीर सैनी से कहासुनी हुई और फिर कार सवार तीनों लोगों ने सुधीर सैनी को बुरी तरह पीटा। इसके बाद अधमरा कर पानी के गड्ढे में फेंक दिया।
शराब में थी केरोसिन की गंध, जिसने ज्यादा ‘पी’ उसकी हुई मौत
घटना के बाद तीनों कार सहित वहां से फरार हो गए। इस दौरान ग्रामीणों ने कार का नंबर नोट कर लिया था। सूचना पर देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक सुधीर सैनी की मौत हो चुकी थी।
एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा बताए गए कार के नंबर के आधार पर पहचान करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक के परिजनों की ओर से देहात कोतवाली में तीन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।