Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एमएस धोनी के ‘स्पार्क’ वाले बयान पर रुतुराज गायकवाड ने तोड़ी चुप्पी

rituraj ms dhoni

ऋतुराज एमएस धोनी

नई दिल्ली| यूएई में हुए आईपीएल 2020 में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड ने टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के उस बयान पर जवाब दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें युवा खिलाड़ियों में ज्यादा ‘स्पार्क’ नहीं दिखता है।

धोनी का यह बयान टीम के आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात विकेट से हार का सामना करने के बाद आया था जो कि उनकी टूर्नामेंट में सातवीं हार थी। धोनी ने मैच के बाद कहा था कि युवा खिलाड़ियों को इसलिए मौका नहीं दिया गया, क्योंकि उनमें स्पार्क नजर नहीं आया।

जानें कोहली के ना होने से कितना पड़ेगा भारतीय टीम पर फर्क

रुतुराज ने ‘टेलीग्राफ’ से बात करते हुए कहा कि उन्होंने कप्तान धोनी के उस बयान के बारे में ज्यादा पढ़ा नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि, ”मुझे नहीं लगता है कि उन्होंने किसी को बुरा लगने के लिहाज से बोला होगा।” इस युवा बल्लेबाज ने माना कि धोनी ने ऐसा भी नहीं कहा जो कि चर्चा का विषय बन गया। आईपीएल में अपनी सफलता के पीछे धोनी का हाथ बताते हुए गायकवाड ने कहा था कि उनकी सलाह की वजह से ही दोबारा मौका मिलने पर वो अच्छी पारियां खेल पाए।

आईपीएल 2020 में रुतुराज गायकवाड ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए लगातार तीन अर्धशतक पूरे किए। वो चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल में लगातार तीन मैचों में फिफ्टी जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। खास बात यह भी है कि उनकी तीनों फिफ्टी टीम के काम आईं और हर बार टीम मैच जीतने में सफल रही साथ ही तीनों मर्तबा उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

Exit mobile version