नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की टीम ने पिछले मैचों में जिस तरह से टूर्नामेंट में वापसी की है, उसकी तारीफ हर कोई रहा है। केएल राहुल की कप्तानी में खेल रही टीम ने अपने पिछले 4 मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज की है।
पंजाब ने अपने पिछले मैचों में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स जैसी दमदार टीमों को हराया है। पंजाब के इस प्रदर्शन से सचिन तेंदुलकर भी काफी प्रभावित हुए हैं, उन्होंने टीम की जमकर तारीफ करते हुए उस खिलाड़ी का नाम भी बताया है जिसके आने से टीम जीत की पटरी पर वापस लौट सकी है।
मनदीप सिंह ने अपने पिता के नाम की हैदराबाद के खिलाफ मिली रोमांचक जीत
सचिन ने कहा है कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में गेल के आने से पंजाब के प्रदर्शन में सुधार आया है, उन्होंने कहा कि गेल टीम में एक अलग तरह की पॉजिटिव एनर्जी पैदा करता है, जिससे टीम को काफी फायदा होता है। इंडिया टुडे के अनुसार, सचिन ने गेल की तारीफ करते हुए कहा, ‘क्रिस गेल टीम में बहुत एनर्जी लेकर आते हैं।
जिस तरह वो खेलते हैं, जो उनका स्टाइल है और वो अपने दमदार शॉट्स से जिस तरह की स्टेटमेंट देते हैं वो कमाल है, ऐसे खिलाड़ी बहुत कम होते हैं। उनके आने से टीम पर पॉजिटिव इंपेक्ट पड़ता है, जो कि दिख रहा है। हालांकि, मुझे पता है कि केएल राहुल और मयंक अग्रवाल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम के पास निकोलस पूरन के रूप में एक ओर खतरनाक बल्लेबाज है और क्रिस गेल के टीम में शामिल होने से टीम का बल्लेबाजी क्रम काफी खतरनाक हो गया है।’