नई दिल्ली| क्रिकेट दिग्गज और भारत रत्न सचिन ने कहा, “जब तक धोनी भारतीय टीम में शामिल नहीं हुए था, मैंने उनके बारे में नहीं सुना था। मैंने उन्हें बंगलादेश में पहली बार एकदिवसीय टूनार्मेंट के दौरान देखा था। मैं सौरव गांगुली के साथ चर्चा कर रहा था और उन्होंने बताया कि इस आदमी में कुछ विशेष है और यह गेंद को हिट करने की क्षमता रखता है। हालांकि, प्रथम श्रेणी क्रिकेट स्तर पर गेंद को मारना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मारना दो अलग अलग चीजें हैं।”
मैं शर्त लगाता हूं ऋषभ पंत और केएल राहुल चैन से सोए होंगे: डीन जोन्स
भारत की ओर से 200 टेस्ट मैच खेलने वाले सचिन ने कहा, “धोनी ने उस मैच में दो बाउंड्री मारी थी और मैंने सौरव से कहा कि दादा इसका बॉटम हैंड थोड़ा अलग है जिसकी मदद से यह गेदों को हिट करता है। यह देखने में बहुत विशेष है।” यह भारतीय टीम से उनका पहला जुड़ाव था लेकिन जिस तरह से वह गेंदों को हिट कर रहा था वह उसे विशेष बनाता है।
सचिन तेंदुलकर ने भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी के स्वतंत्रता दिवस के दिन शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान पर भावुक प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि भारतीय क्रिकेट में धोनी का योगदान हमेशा अविस्मरणीय रहेगा। सचिन ने धोनी के संन्यास लेने पर ट्वीट कर कहा था, “भारतीय क्रिकेट के लिए आपका योगदान अविस्मरणीय है। आपके संग 2011 विश्वकप जीतना मेरे जीवन का सबसे अद्भुत क्षण है। आपको और आपके परिवार को दूसरी पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।”
सुरेश रैना के इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा को चौंकाने वाला: शिवम मावी
धाकड़ क्रिकेटर सचिन ने कहा कि रांची जैसे शहर से आने वाले और 15 सालों तक भारत के लिए खेलने वाले धोनी की यात्रा शानदार है। उन्होंने धोनी को नयी पारी की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “केवल धोनी को पता होता है कि उनके दिमाग में क्या चल रहा होता है। मैं उनके भारतीय क्रिकेट में दिए योगदान को हमेशा याद करूंगा। मैंने उनके साथ खेल का शानदार लुत्फ उठाया।”