Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सचिन तेंदुलकर ने कहा- कैसे मुंबई इंडियंस के खिलाफ हारी कोलकाता नाइट राइडर्स

नई दिल्ली| मुंबई इंडियन्स ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार खेल के दम पर बुधवार को अबु धाबी में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को 49 रन से हराकर 13वें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपना खाता खोला। मुंबई की ओर से रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन पारियां खेली।

‘शॉर्ट्स’ को लेकर युजवेंद्र चहल ने विराट कोहली को किया ट्रोल

इन दोनों के महत्वपूर्ण योगदान से पांच विकेट पर 195 रन बनाए। इसके जवाब में केकेआर की टीम नौ विकेट पर 146 रन ही बना पाई। उसकी तरफ से गेंदबाजी में नाकाम रहे और आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे पैट कमिन्स ने सर्वाधिक 33 रन बनाए जिसमें जसप्रीत बुमराह (32 रन देकर दो) के एक ओवर में लगाए चार छक्के शामिल हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कोलकाता की इस हार का कारण बताया है।

सचिन तेंदुलकर का कहना है कि एक भी बड़ी साझेदारी नहीं होने के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही। मुंबई ने केकेआर को 196 रन का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 146 रन ही बना सकी थी।

जसप्रीत बुमराह के लिए मुसीबत बना एक ‘गेंदबाज’ बैट्समैन

केकेआर ने 2013 के बाद पहली बार आईपीएल में अपना पहला मैच गंवाया, जबकि मुंबई ने यूएई में छह हार के बाद पहली जीत दर्ज की थी। इससे पहले उसने यहां 2014 में पांचों मैच गंवाए थे, जबकि इस बार उद्घाटन मैच में वह चेन्नई सुपरकिंग्स से पांच विकेट से हार गया था। मुंबई की यह केकेआर के खिलाफ कुल 20वीं जीत है।

Exit mobile version