सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के बेहट क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
दुष्कर्म की घटना से पूरे गांव में आक्रोश है। रात करीब दस बजे पुलिस अधीक्षक देहात अशोक मीणा गांव पहुंचे और पीड़ित पक्ष से मुलाकात की। घटना की जानकारी परिजनों से ली और पीड़ित छात्रा को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक (देहात) अशोक मीणा ने बुधवार को यहां बताया कि बेहट क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार रात एक नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है।
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला श्रीनगर स्थित बंगला करेंगे खाली, पत्र सार्वजनिक
उन्होंने बताया कि परिवार की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं एवं पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफतारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया है। पुलिस छापेमारी कर रही है लेकिन आरोपी अभी पुलिस पकड़ से दूर हैं।
उधर, एसएसपी डाॅ0. एस चनप्पा ने आज बेहट तहसील के थाना मिर्जापुर क्षेत्र का निरीक्षण किया।