जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई और दो महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गए।
एसपी देहात डा. अशोक मीणा ने शुक्रवार को बताया कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं की चार वारदातें हुई हैं। थाना नानोता के तहत दिल्ली-यमनोत्री हाइवे पर बीती रात बाइक सवार 50 वर्षीय कृष्णपाल की रोड़वेज की बस की टक्कर में जान चली गई। गांव मस्तगढ़ निवासी कृष्णपाल पुत्र शोभाराम बाइक से अपनी ससुराल बसेड़ा जा रहे थे। मृतक के भाई सुभाष ने बस चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
बिहारीगढ़ थानांतर्गत बीती देर रात करीब दस बजे दिल्ली-देहरादून हाइवे पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गांव ईस्माइलपुर निवासी 31 वर्षीय जयदीप की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया। मृतक के पिता वेदपाल ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
उन्नाव की पूर्व सांसद अन्नू टंडन समाजवादी पार्टी की साइकिल पर हुईं सवार
उधर बृहस्पतिवार रात बाइक सवार 42 वर्षीय मेहरपाल की अज्ञात वाहन से कुचलकर मौत हो गई। तीतरो थाना पुलिस ने बताया कि मेहरपाल बाइक से गांव रादोर से अपने गांव कंकराला लौट रहा था कि रास्ते में यह हादसा हो गया।
बेहट थाने के मिजार्पुर क्षेत्र में गांव नोशेरा के पास बाइक सवार अहसान, उनकी मां साजदा पत्नी रजिया एक वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
पुलवामा हमले को लेकर सवाल उठाने वाले आज क्यूं हैं खामोश : राजनाथ सिंह
फतेहपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह करीब आठ बजे दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। थाना प्रभारी मनोज चौधरी ने बताया कि घायलों मं प्रदीप, अंकुर, अमित शामिल है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है।