उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस ने गंगोह क्षेत्र से एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर ठगी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस चनप्पा ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गंगोह पुलिस ने एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर दूसरों के खातों से पैसा निकालने वाले दो लोगों गंगोह कस्बा निवासी विनय कुमार और सोमपाल को गिरफ्तार कर लिया।
भीषण सड़क हादसा : अनियंत्रित कार रेलिंग तोड़कर नदी में गिरी, पति-पत्नी समेत बेटे की मौत
उनके पास से बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड, लेपटाप, स्केनर मशीन, स्पाई कैमरा, दो एमआरएस डिवाईश, हार्ड डिस्क, फ्लोपी डिस्क और 19 हजार रूपए नकदी बरामद की।
उन्होंने बताया कि ये लोग एटीएम पर पैसा निकालने आने वाले सीधे साधे लोगों को अपना शिकार बनाते थे। वे उनका एटीएम कार्ड लेकर अपनी मशीन में स्वाईप कर उसका एटीएम क्लोन बनाकर रूपए निकाल लेते थे। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।