नई दिल्ली। सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले और दूसरे सत्र के दौरान बारिश ने जमकर आंख मिचौली की। मैच के शुरू नहीं हो पाने की वजह ले लंच को जल्दी लेने का फैसला लिया गया। लंच के बाद मैच शुरू नहीं हो पाया। हालांकि, अंपायरों ने मैदान का मुआयना करने के बाद मैच भारतीय समय के मुताबिक 9.30 बजे शुरू कराया।
मुंबई के कांदीवली में चोरों का सिर मुंडवाकर नंगे कराई परेड, 15 लोगों पर मामला दर्ज
ऑस्ट्रेलिया की पारी, वार्नर की वापसी बेअसर
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नई ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरी। विल पुकोव्स्की को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला जो चोट के बाद वापसी कर रहे डेविड वार्नर के साथ पारी की शुरुआत करने आए। मोहम्मद सिराज ने वार्नर को पारी की चौथे ओवर में ही वापस भेज दिया। 5 रन के स्कोर पर वार्नर पुजारा के अपना कैच दे बैठे।
नए साल में ये शेयर कर सकते हैं आपको मालामाल, विशेषज्ञों ने जतायी उम्मीद
अपने डेब्यू मैच में विल पुकोव्सकी ने शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 97 गेंदों में अपने टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी पूरी की। हालांकि, वे 62 रन के निजी स्कोर पर नवदीप सैनी की गेंद पर lbw आउट हो गए। इस तरह एक डेब्यू करने वाले खिलाड़ी ने दूसरे डेब्यू करने वाले खिलाड़ी को आउट किया।
पीएम मोदी ने विश्व की प्रथम विद्युतीकृत डेढ़ किमी लंबी मालगाड़ी को दिखायी हरी झंडी
इस मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीम में दो बदलाव किया गया है। चोट की वजह से पहले दो टेस्ट में नहीं खेलने वाले रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है जबकि खराब प्रदर्शन करने वाले मयंक अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। चोटिल उमेश यादव की जगह नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। सैनी सिडनी में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाज पुकोवस्की को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है जबकि ट्रेविस हेड चोट की वजह से बाहर बैठे हैं। वार्नर को खराब फॉर्म में चल रहे जो बर्न्स की जगह टीम में शामिल किया गया है।
भारतीय का प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, विल पुकोव्स्की, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जेश हेजलवुड