देश के सैनिक स्कूलों में 6वीं और नौंवी कक्षा में दाखिले के लिए आयोजित परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी हो गई है. अभ्यर्थी आंसर-की देखकर अपने स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (AISSEE-2021) की आंसर-की के साथ अभ्यर्थियों के लिए ओएमआर आंसर शीट देखने और रिकॉर्डेड रिस्पांस की सुविधा भी जारी कर दी है.
एनटीए के नोटिफिकेशन के अनुसार आंसर-की, रिकॉर्डेड रिस्पांस और ओएमआर शीट छह मार्च 2021 तक वेबसाइट पर मौजूद रहेगी. अभ्यर्थी aissee.nta.nic.in पर विजिट करके देख सकते हैं. यह सुविधा पूरी तरह नि:शुल्क है. बता दें देश भर में विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन सात फरवरी 2021 को किया गया था.
ऐसे देखें आंसर की
-सबसे पहले परीक्षा के पोर्टल aissee.nta.nic.in पर विजिट करें
-होम पेज पर दिए गए ‘Display OMR, challenge recorded response and answer key’ टैब पर क्लिक करें
– अब एक नया पेज खुलेगा
– इस इस पर लॉग-इन के दो विकल्प होंगे- अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए व अप्लीकेशन नंबर व जन्मतिथि से
– किसी से भी लॉग-इन कर सकते हैं
BSSC Exam में 1000 परीक्षार्थियों की OMR शीट रद्द, जानें पूरा मामला
– अब आंसर की, ओएमआर शीट और रिकॉर्डेड रिस्पांस के विकल्प आपके सामने होंगे
-आंसर की डाउनलोड करने के साथ प्रिंट भी कर सकते हैं
यहां क्लिक करके ओएमआर शीट, रिकॉर्डेड रिस्पांस और आंसर-की के लिए लॉग-इन पेज पर डायरेक्ट पहुंच सकते हैं
ऑब्जेक्शन और रिकॉर्डेड रिस्पांस
अभ्यर्थियों को आंसर-की में सवालों के दिए गए उत्तरों को लेकर किसी तरह की आपत्ति है तो वह छह मार्च तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें प्रति प्रश्न 200 रुपये का शुल्क चुकाना होगा. यह शुल्क वापस नहीं होगा. अभ्यर्थी शुल्क का पेमेंट डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं. जबकि जो अभ्यर्थी ओएमआर आंसर शीट देखने के बाद किसी तरह का रिकॉर्डेड रिस्पांस देना चाहते हैं तो वह भी दे सकते हैं. इसके बदले उन्हें 100 रुपये का शुल्क चुकाना होगा.