Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

साजिद नाडियाडवाला ने किया ‘हाउसफुल 5’ का ऐलान

Sajid Nadiadwala Housefull 5

साजिद नाडियाडवाला हाउसफुल 5

नई दिल्ली| साल की सबसे बड़ी अनाउंसमेंट हो चुकी है। कहा जा रहा था कि बॉलीवुड में बड़ी स्टार कास्ट के साथ कोई फिल्म नहीं बनी रही। ऐसे में अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला फैन्स को सरप्राइज देने के लिए एक बड़े बजट वाली फिल्म लेकर आने वाले हैं। फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की स्टार कास्ट तय की जा चुकी है। पिछले साल ‘हाउसफुल 4’ ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई की थी। इसे देखते हुए साजिद ‘हाउसफुल 5’ लेकर आ रहे हैं।

करीबी सोर्स ने पिंकविला को बताया कि हाउसफुल 5 में दीपिका पादुकोण, कृति सैनन, जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस समेत कई बड़े सितारे एक साथ नजर आएंगे। इस फिल्म को और भी बड़े स्केल पर बनाया जाएगा। आइडिया तय किया जा चुका है और लॉक भी हो चुका है। कास्ट से भी बात की जा चुकी है।

आमिर खान के बेटे जुनैद डेब्यू फिल्म में साउथ एक्ट्रेस संग रोमांस करते आएंगे नजर?

सोर्स के मुताबिक, “इस फिल्म को इतिहास की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बनने की प्लानिंग चल रही है। इसमें बड़ी स्टार कास्ट मौजूद है। सभी फिल्म के पांचवे सीक्वल के लिए साथ आ रहे हैं। साजिद अपनी टीम के साथ स्क्रीप्ट पर काम कर रहे हैं। साथ ही आईमैक्स फॉर्मेट में फिल्म को शूट करने की प्लानिंग चल रही है।

Exit mobile version