Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IIIT में बीटेक आईटी के 5 छात्रों को 51-51 लाख रुपये का सैलरी पैकेज

ITI allahabad

आईआईआईटी इलाहाबाद

प्रयागराज| कोरोना काल और आर्थिक मंदी के मौजूदा दौर को धता बताते हुए ट्रिपलआईटी के छात्रों ने कैंपस प्लेसमेंट में नया मुकाम हासिल किया है।  मौजूदा शैक्षिक सत्र 2020-21 में बीटेक आईटी (इन्फारमेशन टेक्नोलॉजी) के पांच छात्रों को 51-51 लाख के वार्षिक पैकेज पर चुना गया है। पूरे संस्थान का औसत पैकेज 20 लाख वार्षिक रहा।

सर्वाधिक पैकेज पाने वाले छात्रों का चयन विदेशी कंपनी एटलासियन में हुआ है। अब तक संस्थान के 75 फीसदी छात्रों को कैम्पस प्लेसमेन्ट मिल चुका है। सितम्बर से अब तक संस्थान में दर्जनों नामी गिरामी कम्पनियां प्लेसमेन्ट के लिए आ चुकी हैं। जनवरी में कुछ नामी गिरामी कम्पनियां प्लेसमेन्ट के लिए संस्थान में आने वाली हैं।

सीएम योगी ने मेरठ ,लखनऊ पर विशेष घ्यान देने के दिये निर्देश

प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. विनीत तिवारी ने बताया कि अब तक सेमोलॉजिक, गूगल, फिल्पकार्ट, गोल्डमैन, अमेजन, क्यूराफिट, एनविडिया, जमैटा, साफ्टवेयर कंपनी एडोब, एकोलाइट, आकाश, एक्सेंचर, आईबीएम, एचसीएल सहित कई बड़ी मल्टी नेशनल कंपनियां कैम्पस प्लेसमेंट के लिए आ चुकी हैं। संस्थान में दो ब्रांचों में पढ़ाई होती है। मौजूदा सत्र में कैम्पस प्लेसमेंट में भाग लेने के लिए 280 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें 209 छात्रों को अब तक नौकरी मिल चुकी है।

ट्रिपलआईटी के छात्रों को 2017-18 और 2018-19 में भी कैम्पस प्लेसमेंट के दौरान अच्छा पैकेज मिला था। 2018 में संस्थान के दो छात्रों को 36-36 लाख के वार्षिक पैकेज पर चुना गया था। 2017 में भी 95 फीसदी से अधिक छात्रों का कैंपस चयन हुआ और उस वर्ष 12.5 लाख औसत वार्षिक पैकेज रहा।

सबसे अधिक प्लेसमेंट बीटेक आईटी और ईसी के छात्रों को अच्छे पैकेज पर मिला। वहीं, 2018 में भी 95 फीसदी से अधिक छात्रों को कैम्पस प्लेसमेंट मिला और उनका औसत वार्षिक पैकेज 15 लाख रहा। 2019 में 98 फीसदी छात्रों का प्लेसमेंट हुआ था।

Exit mobile version