Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘वो 30 अप्रैल को मार दूंगा”, सलमान खान को फिर मिली धमकी

salman khan

salman khan

सलमान खान (Salman Khan) को एक बार भी धमकी भरा कॉल आया है। फोन करने वाले शख्स ने कहा है कि वो 30 अप्रैल को सलमान खान को मार देगा। सुपरस्टार को लेकर ये कॉल सोमवार रात 9 बजे आई है।

10 अप्रैल को सलमान खान ने अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर रिलीज किया। ट्रेलर लॉन्च की रात ही मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में सलमान को लेकर एक धमकी भरा कॉल आया। कॉलर ने फोन पर अपना परिचय जोधपुर के गौरक्षक रॉकी भाई के रूप में दिया है। शख्स ने पुलिस को कॉल करते हुए कहा, वो 30 अप्रैल को सलमान को खत्म कर देगा। मुंबई पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।

कब-कब मिली सलमान (Salman Khan) को धमकी

इससे पहले 18 मार्च को सलमान के मैनेजर प्रशांत गुंजलकर को एक धमकी भरा ई-मेल भेजा गया था, जिसमें एक्टर से बात करने की बात कही गई है। ये मेल रोहित गर्ग के नाम से मिला है। ई-मेल में लिखा था ‘गोल्डी बरार को तेरे बॉस यानी सलमान खान से बात करनी है। इंटरव्यू देख लिया होगा उसने शायद, नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेना। मैटर क्लोस करना है तो बात करवा दो। फेस टू फेस करना हो तो वो भी बता दो। अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है। अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा…’

इसके बाद सलमान के मैनेजर ने बांद्रा पुलिस में लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गर्ग और गोल्डी बराड़ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए तीनों के नाम पर FIR दर्ज कर ली है। बांद्रा में सलमान खान के घर के बाहर भी सुरक्षा भी बढ़ा दी गई।

बीते साल जून में सलमान खान के पिता सलीम खान को एक धमकी भरी चिट्ठी दी गई थी। इस चिट्ठी में कहा गया था कि सलमान का हाल भी सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा।

सलमान खान (Salman Khan) को धमकी दिए जाने की वजह

अभिनेता सलमान खान का नाम साल 1998 में काला हिरण शिकार मामले में आया था। तभी से बिश्नोई समाज उनका विरोध करने लगा था। उनकी फिल्मों का बहिष्कार करने लगा था। यहां तक कि उनकी फिल्मों के गाने तक इस समाज में नहीं सुने जाते थे। सलमान उनके लिए एक बुरे आदमी बन चुके थे। इस समाज के आम लोग भले ही सलमान के खिलाफ ज्यादा आवाज नहीं उठा पाए थे, लेकिन गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे डाली।

यहां तक कि कई बार ऐसा भी हुआ कि जब काला हिरण शिकार में मामले में सलमान खान को जोधपुर कोर्ट में पेश होना था, उसी वक्त लॉरेंस बिश्नोई गैंग या उसके किसी गुर्गे की धमकी मिलने के बाद सलमान सुरक्षा का हवाला देकर कोर्ट में पेशी पर नहीं पहुंचे थे।

क्या है काला हिरण शिकार मामला?

बात साल 1998 की है। सितंबर-अक्टूबर के महीने में जोधपुर में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग चल रही थी। आरोप है कि इसी दौरान सलमान खान अपने साथी कलाकारों के साथ भवाद गांव की तरफ शिकार करने के लिए गए थे। जहां 27-28 सितंबर 1998 की रात घोड़ा फार्म हाउस में काले हिरण का शिकार किया गया। जिसका इल्जाम सलमान खान पर लगा था। इसके लिए उन्हें दोषी भी करार दिया गया था।

बाद में इस मामले में सलमान खान दोषी करार दिए गए थे। जबकि उनके साथी कलाकारों को बरी कर दिया गया था। कुल मिलाकर सलमान खान को इस मामले में 4 बार जेल जाना पड़ा था। हालांकि, हर बार वो जमानत पर रिहा हो गए थे।

Exit mobile version