27 दिसंबर 1965 को जन्मे सलमान (Salman Khan) , शुक्रवार को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर सलमान अपने फैन्स को एक बड़ा तोहफा देने वाले थे। गुरुवार को ही उन्होंने अनाउंस किया था कि उनकी नई फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikander) का टीजर गुरुवार को आएगा।
इस अनाउंसमेंट से उनके फैन्स और बॉलीवुड में बहुत एक्साइटमेंट का माहौल था क्योंकि ‘सिकंदर’ के बारे में काफी दिलचस्प रिपोर्ट्स सामने आती रही हैं। पर अब ‘सिकंदर’ का टीजर शुक्रवार को नहीं आएगा। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर, उनके प्रति श्रद्धांजलि के तौर पर ‘सिकंदर’ की टीम ने ये फैसला लिया है।
टला ‘सिकंदर’ (Sikander) का टीजर
‘सिकंदर’ के मेकर्स नाडियाडवाला ग्रैंडसन के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से शुक्रवार सुबह ये अपडेट शेयर किया गया कि फिल्म का टीजर टाल दिया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए मेकर्स ने जानकारी दी, ‘हमारे सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन को ध्यान में रखते हुए, हमें ये अनाउंस करते हुए खेद हो रहा है कि ‘सिकंदर’ का टीजर 28 दिसंबर, सुबह 11 बजकर 7 मिनट के लिए टाल दिया गया है। शोक की घड़ी में हमारी सहानुभूति देश के साथ है। इसे समझने के लिए आपका धन्यवाद।’
बता दें, ‘सिकंदर’ को लेकर इसलिए भी एक्साइटमेंट है क्योंकि सलमान (Salman Khan) इस फिल्म में ‘गजनी’ फेम डायरेक्टर ए आर मुरुगदास के साथ काम करने जा रहे हैं। मेकर्स ने वादा किया है कि इस फिल्म में सलमान (Salman Khan) एक ऐसे अवतार में स्क्रीन पर दिखेंगे जैसा उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया। फिल्म में कई तगड़े एक्शन सीन्स होने वाले हैं और सलमान फिल्म में ‘मास’ अंदाज में नजर आने वाले हैं।
यमन के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इजरायल की एयरस्ट्राइक, बाल-बाल बचे WHO चीफ
फिल्म की एक और खास बात ये है कि ‘एनिमल’ और ‘पुष्पा 2’ स्टार रश्मिका मंदाना भी सिकंदर में काम कर रही हैं। सलमान और रश्मिका की जोड़ी भी पर्दे के लिए बहुत फ्रेश होगी। ऐसे में ‘सिकंदर’ के लिए सिर्फ सलमान फैन्स ही नहीं, फिल्म दर्शकों की एक्साइटमेंट भी काफी है।