देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा है। लेकिन काफी तैजी से फैल रहा ये संक्रमण अब लोगों के मन में डर भर चुका है। ऐसे में राहत की खबर ये भी है कि देश में पिछले कई महीनों से कोरोना वैक्सीन भी लग रही हैं। अब तक कई करोड़ों देशवासियों ने इस वैक्सीन को लगवाया है। कई फिल्मी सितारें भी कोरोना की पहली और दूसरी डोज ले चुके हैं। ईद के मौके पर जहां सलमान खान ने दूसरी डोज ली थी तो वहीं अब उनकी छोटी बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है।
आखिर किसने दिया था अमिताभ बच्चन को ये आलीशान बंगला
बता दे इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिये दी है। इसके साथ ही उन्होंने फैंस से खास अपील भी की है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल से वैक्सीन लगवाते हुए तस्वीर शेयर करते हुए अर्पिता खान ने लिखा, ‘हम ना सिर्फ अपनी खुद की सुरक्षा बल्कि अपने आसपास के लोगों की सुरक्षा के लिए भी जिम्मेदार हैं। इसमें हमारा परिवार, हमारे दोस्त, हमारे पड़ोसी और हर वह व्यक्ति, जिसके हम संपर्क में आते हैं, वह शामिल हैं।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘अपना वैक्सीनेशन करवाइए। सुरक्षित रहिए। स्ट्रांग रहिए।