हरदोई। जिले में सपा (Samajwadi Party) के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष ने निकाय चुनाव के प्रत्याशियों को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है। उनका कहना है कि चुनाव में जिताऊ प्रत्याशी आपराधिक छवि का भी होगा तो भी टिकट मिलेगी।
बता दें कि सपा (Samajwadi Party) के नए जिलाध्यक्ष पर हिस्ट्रीशीटर होने के साथ ही कई अन्य आरोप हैं। हालांकि, इन मामलों को लेकर उनका कहना है कि वो सरकार के खिलाफ हैं, इसलिए कभी भी केस हो सकते हैं।
जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद अपनी पहली प्रेस कान्फ्रेंस में वीरे यादव ने कहा, “निकाय चुनाव में उसी को टिकट मिलेगी जो जीतने वाला होगा। फिर क्यों न वो आपराधिक छवि का हो। अगर, जीतने वाला है तो टिकट दी जाएगी। जब तक न्यायालय दंड न दे, कोई अपराधी नहीं होता। हमारे माननीय नेता जी पर एक रात में 149 केस दर्ज किए गए थे।”
सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च
खुद पर दर्ज दो दर्जन से अधिक मामलों को लेकर यादव ने कहा, “इन केस के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है। लोग मेरी कार्यशैली जानते हैं। मैं लोगों के बीच रहा हूं। कल परसों एक लिस्ट जारी हुई। इसमें पता चला कि मुझ पर 28 मामले दर्ज हैं। अभी तक इसकी जानकारी ही नहीं थी। केवल दो मामले ऐसे जो कोर्ट में लंबित हैं। अन्य सभी में फाइनल रिपोर्ट लग गई है।”