Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

संभल: पातालेश्वर महादेव मंदिर में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

fire brokeout Pataleshwar Mahadev Temple

fire brokeout Pataleshwar Mahadev Temple

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के बहजोई में स्थित सादातबाड़ी के प्राचीन पातालेश्वर महादेव मंदिर के बरामदे में रखी कांवड़ों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। मंदिर परिसर में आग से अफरातफरी मच गई। आसपास मौजूद वालिंटियर्स की मदद से आधा घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। बाद में दमकल भी पहुंच गई।

मंदिर पर सुबह तड़के से ही जलाभिषेक करने व कांवड़ चढ़ाने वालों की भीड़ रही। श्रद्घालु एक-एक कर मंदिर में जलाभिषेक कर रहे थे व कांवड़ चढ़ा रहे थे। करीब शाम पौने पांच बजे अचानक मंदिर के बरामदे में रखी कांवड़ों ने किसी तरह आग पकड़ ली। श्रद्धालु कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आग धीरे-धीरे तेज होने लगी। मंदिर के बरामदे में जलाभिषेक को खड़े श्रद्धालु यह देख सभी द्वारों से बाहर की ओर भागने लगे।

सड़क किनारे बने धार्मिक स्थलों पर योगी सरकार सख्त, दिए अतिक्रमण हटाने के निर्देश

देखते ही देखते आग बढ़ने लगी और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मंदिर के बाहर मौजूद श्रद्घालुओं समेत आसपास के ग्रामीणों ने आनन-फानन बाल्टियों साधन से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। चारों ओर से श्रद्घालु आग बुझाने में जुट गए। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग धीमी होने लगी तो श्रद्धालुओं ने दीवार पर खड़े होकर जलती कांवड़ों पर पानी डाला। इसके बाद दमकल भी पहुंच गई।

मौके पर मौजूद एसडीएम महेश प्रसाद दीक्षित व सीओ अशोक कुमार श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर से दूर हटाने में लगे रहे। बाद में देर शाम द्वार खुला और श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से पवित्र शिवलिंग का जलाभिषेक किया।

Exit mobile version