शारजाह| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने अपने ओपनिंग मैच में ही चेन्नई सुपर किंग्स को धो डाला। राजस्थान रॉयल्स की जीत के हीरो रहे संजू सैमसन, जिन्होंने 32 गेंद पर 74 रन ठोक डाले।
सैमसन ने अपनी पारी के दौरान 9 ताबड़तोड़ छक्के जड़े। मैच के बाद उन्होंने बताया कि किस तरह से उन्होंने आईपीएल के इस सीजन के लिए तैयारी की थी। सैमसन ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते मिले ब्रेक में उन्होंने अपनी पावरहिटिंग पर काम किया।
एक्टर रणबीर कपूर जल्द ही वेब सीरीज में आ सकते है नजर
सैमसन ने जो कड़ी मेहनत की उसका रिजल्ट इस मैच में देखने को भी मिला। सैमसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया, उन्होंने सीएसके के स्पिनरों की जमकर क्लास लगाई और मैदान के चारों तरफ शॉट खेले। मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आज के समय में इस खेल की डिमांड रेंज-हिटिंग है।
पांच महीने मेरे पास इस पर काम करने का पूरा समय था और इस दौरान मैंने अपनी इस काबिलियत को बढ़ाया है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं लंबे शॉट खेलने की रणनीति से ही क्रीज पर उतरा था। मैं भाग्यशाली रहा कि मुझे फुललेंथ गेंदें खेलने को मिली। मैंने अपनी फिटनेस, अपने खाने-पीने और प्रैक्टिस पर कड़ी मेहनत की। मैं जानता हूं कि मेरा खेल पावरगेम से जुड़ा है और इसलिए मैंने उसी तरह से प्रैक्टिस की।’
जरीन खान ने मुंबई के लीलावती अस्पताल को लेकर जाहिर की नाराजगी, जानें क्यों?
राजस्थान रॉयल्स के पास टीम में रॉबिन उथप्पा और जोस बटलर जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। सैमसन भी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और ऐसे में टीम के पास इस मामले में शानदार विकल्प मौजूद हैं। सीएसके ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। संजू सैमसन (32 गेंद पर 74 रन) और स्टीव स्मिथ (47 गेंद पर 69 रन) की जबर्दस्त बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 216 रन बनाए। इन दोनों के अलावा जोफ्रा आर्चर 8 गेंद पर 27 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। सीएसके जवाब में 20 ओवर में छह विकेट पर 200 रन ही बना सका। फैफ ने 31 गेंद पर 72 और धोनी ने 17 गेंद पर नॉटआउट 29 रन बनाए।