सैमसंग गैलेक्सी M21s (Samsung Galaxy M21s) लॉन्च कर दिया गया है। देखने में यह फोन हाल ही में लॉन्च हुए गैलेक्सी F41 (galaxy F41) का रिब्रैंडेड वर्जन लग रहा है। फिलहाल ये फोन ब्राज़ील में लॉन्च किया गया है और ये गैलेक्सी F41 जैसे फीचर्स के साथ ही आता है। Samsung Galaxy M21s की कीमत ब्राज़ील में 1,529 BRL (करीब 20,500 रुपये) है। ये फोन 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है। वहीं दूसरी तरफ गैलेक्सी F41 को 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी+ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में लॉन्च किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 15,499 रुपये है।

Samsung Galaxy M21s में 6000mAh की बैटरी, सुपर AMOLED डिस्प्ले और 64 मेगापिक्सल रियर कैमरे जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं… सैमसंग गैलेक्सी M21s में 6.4 इंच का फुल एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन इनफिनिटी-U डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है।
WhatsApp से कर सकेंगे पेमेंट, WhatsApp Pay सेवा हुई शुरू
फोन में 4 जीबी रैम + 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी M21s एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। कैमरे के लिए सैमसंग गैलेक्सी M21s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
गोल्ड लोन लेने वाले को भी बैंक से कैशबैक मिलेगा
पावर देने के लिए सैमसंग गैलेक्सी M21s में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है।