Samsung को लेकर कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि कंपनी ‘गैलेक्सी एस20’ सीरीज़ के पावरफुल Samsung Galaxy S20 Fan Edition का एक और नया मॉडल लेकर आने वाली है जो क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट से लैस होगा। वहीं अब जानकारी मिल रही है कि सैमसंग ने यह नया वर्ज़न भी टेक मार्केट में उतार दिया है। खबर के मुताबिक स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट वाला Samsung Galaxy S20 FE 4G मॉडल जर्मनी में लॉन्च किया गया है जो आने वाले दिनों में अन्य मार्केट्स में भी दस्तक दे सकता है। आपकी कन्फ्यूज़न दूर करते हुए बता दें कि यह Samsung Galaxy S20 FE फोन का तीसरा मॉडल है।
इससे पहले कंपनी गैलेक्सी एस20 एफई के दो मॉडल इंडिया में लॉन्च कर चुकी हैं जिनमें से एक 4G और दूसरा 5G सपोर्ट करता है। आज लॉन्च हुआ यह तीसरा मॉडल भी कंपनी की ओर से 4G कनेक्टिविटी से लैस किया गया है। इस नए मॉडल और पुराने 4G मॉडल में मुख्य अंतर चिपसेट का है। पहले वाला Galaxy S20 FE 4G सैमसंग के ही एक्सनॉस 990 चिपसेट पर रन करता था लेकिन इस नए मॉडल में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है।
ओप्पो लेकर आया है 35 मिनट में फुल चार्ज होने वाला शानदार फोन
Samsung Galaxy S20 FE 4G
नए वाले सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई की बात करें तो यह फोन सैमसंग जर्मनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 6 कलर वेरिएंट्स में लिस्ट किया गया है। इन रंगों में Cloud Lavendar, Cloud Mint, Cloud Navy, Cloud Orange, Cloud Red और Cloud White शामिल है। यह फोन आईपी68 रेटिड है जो इसे वॉटरप्रूफ बनाता है। नया गैलेक्सी एस20 एफई भी एंडरॉयड ओएस के साथ सैमसंग वन यूआई पर काम करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है।
Samsung ला रहा कमाल की कैमरा टेक्नोलॉजी, Galaxy S22 Ultra से फोटोग्राफी में मिलेगा DSLR जैसा मजा फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन्स पुराने मॉडल जैसी ही हैं जो इनफिनिटी ‘ओ’ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह फोन बेजल लेस डिजाईन सपोर्ट करता है जिसके उपरी ओर बीच में सिर्फ 3.34mm साईज़ का सेल्फी कैमरे से लैस पंच-होल दिया गया है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की बड़ी फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। वहीं पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी एस20 एफई में 25वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है।
भारतीय एप koo के बाद अब ट्विट्टर पर भी आया नया फीचर
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो गैलेक्सी एस20 एफई ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर बने चौकोर सेटअप में वर्टिकल शेप में फिट है। इस फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल कैमरा, एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Galaxy S20 FE एफ/2.2 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।