Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

28 अप्रैल को दस्तक देगा Samsung का नया 5G फोन, जानिए फीचर्स

Samsung Galaxy M42 5G

Samsung Galaxy M42 5G

भारत में Samsung कंपनी अपने नए स्मार्टफोन Galaxy M42 5G को भारतीय मार्केट में 28 अप्रैल को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी की तरफ से इसकी जानकारी Amazon India पर उपलब्ध करवाई गई है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर पिछले दिनों कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुके हैं। लीक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक हो सकती है। इसके अलावा फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।

सस्ता हुआ Redmi का Note 10 Pro Max, अगर हो खरीदने का विचार तो जाने कीमत

Amazon पर Galaxy M42 5G के लिए जारी किए गए पेज के मुताबिक इस अपकमिंग स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया जा सकता है। ये फोन एंड्रॉयड 11 OS और 4GB रैम के साथ आ सकता है। बीते दिनों ही Galaxy M42 5G को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था। Galaxy M42 5G स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया जा सकता है।

लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक M42 5G में 6.6-इंच AMOLED डिस्प्ले, 8GB तक रैम दिया जा सकता है। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए 6,000mAh बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 64 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल किया जा सकता है। हालांकि, फीचर्स की पुष्टि लॉन्च के बाद ही हो पाएगी।

लीक हुई आईफोन 13 मिनी की तस्वीरें, लोग देख हुए गदगद

Samsung Galaxy S20 FE 4G के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 4G में 6.5 इंच एफएचडी + सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया है,जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC द्वारा संचालित है। फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 4G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 12MP वाइड-एंगल लेंस,12MP अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 8MP का टेलीफोटो लेंस मौजूद है।

 

Exit mobile version