नई दिल्ली| सना खान निकाह के बाद से अपने शौहर के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं। अब सना ने फिर शौहर अनस सैयद के साथ एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सना ने ग्रीन और गोल्डन कलर का लहंगा पहना है और वहीं अनस ने गोल्डन शेरवानी पहनी है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सना ने लिखा, ‘आपको बुरी नजर से बचाए। नमाज के बाद और घर से निकलने से पहले इसे जरूर पढ़ें। हमेशा अपने पार्टनर घर से काम के लिए निकलने से पहले सूरह पढ़ें।’
View this post on Instagram
सना के इस वीडियो पर अनस ने दिल वाला इमोटिकॉन पोस्ट किया है। वहीं अनस ने भी निकाह सेरेमनी का वीडियो शेयर किया है।
इससे पहले सना ने व्हाइट आउटफिट में अपनी फोटोज शेयर करते हुए लिखा था, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि हलाल प्यार इतना खूबसूरत होगा जब तक कि मैंने तुमसे शादी नहीं की थी। हर हलाल कामों में बरकत है। शादी को 1 हफ्ता भी हो गया।’