कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ की कोण्डागांव पुलिस ने एक ट्रक से करीब दो करोड़ रुपए मूल्य की चंदन की लकड़ी (Sandalwood ) को जब्त कर लिया है। इसे आंध्र प्रदेश और ओडिशा के रास्ते महाराष्ट्र के नागपुर ले जाया रहा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर मर्दापाल तिराहे के समीप वाहन चेकिंग के दौरान कल एक ट्रक को रोका गया। तलाशी में ट्रेक से 985 किलो चंदन की लकड़ी जब्त की गयी, जिसकी अनुमानित कीमत दो करोड़ रुपए आंकी गई है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 बोरी अदरक भी बरामद की है। इन्हीं अदरक की बोरियों के नीचे चन्दन को दबाया गया था। इसके साथ ही आरोपियों से 80 हजार नगदी भी बरामद किया गया है।
कुख्यात चन्दन तस्कर वीरप्पन की बेटी BJP में शामिल, 184 अधिकारियों की कर दी थी हत्या
वाहन में अब्दुल अजीज, सैयद परवेज, जयंथ एन एवं संजीत बारा सहित चार सवार थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने चंदन की लकड़ियों को आंध्र प्रदेश से नागपुर महाराष्ट्र की ओर ले जाना बताया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना कोंडागांव में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।