नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत केस में प्रोड्यूसर संदीप सिंह का नाम चर्चा में आ गया है। एक्टर के निधन के संदीप सिंह ने कई इंटरव्यूज में बताया था कि वह सुशांत के करीबी दोस्त थे। उन्होंने सुशांत की निजी जिंदगी से लेकर प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई बातें बताईं। इस बीच सुशांत मामले को लेकर संदीप सिंह पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी
संदीप सिंह के मीडिया मैनेजर दीपक साहू ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ”संदीप सिंह उन सभी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे, जो अफवाहें फैला रहे हैं और झूठे आरोप लगा रहे हैं।”
बता दें कि सुशांत केस में संदीप सिंह पर सवाल तब उठने शुरू हुए जब एक्टर की फैमिली ने यह कहा कि वह संदीप सिंह को नहीं जानते हैं, लेकिन वह एक्टर के निधन वाले दिन कई मौकों पर मौजूद थे।
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8 लाख के पार, 62 हजार से अधिक रोगमुक्त
इससे पहले सुशांत की भांजी मल्लिका सिंह ने कहा था कि उनका परिवार संदीप सिंह को नहीं जानता है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ”परिवार नहीं जानता कि संदीप सिंह कौन हैं? मीतू मौसी बॉडी को देखकर बेहोश हो गई थीं तो उन्हें चलने में सहारा देने के लिए किसी की जरूरत थी और वह उस वक्त वहां मौजूद थे। मैं फिर कहती हूं कि वह संदीप सिंह को नहीं जानती हैं।”