Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Sania Mirza ने करियर के आखिरी ग्रैंड स्लैम में किया निराश, डबल्स में खत्म हुआ सफर

Sania Mirza

Sania Mirza

मेलबर्न। अपने करियर के आखिरी ग्रैंड स्लैम में भारतीय टेनिस स्टार Sania Mirza का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. सानिया मिर्जा और उनकी पार्टनर एना डेनिलिना वूमेन्स डबल्स के दूसरे राउंड में हार गई हैं. आठवीं वरीयता हासिल सानिया मिर्जा और एना डेनिलिना को एलिसन वान उइतवैंक (बेल्जियम) और एनहेलिना कलिनिना (यूक्रेन) की जोड़ी ने दो घंटे एक मिनट तक चले मुकाबले में 4-6, 6-4, 2-6 से हरा दिया. पहले राउंड में सानिया और एना डेनिलिन ने डालमा गल्फी और बर्नार्डा पेरा को पराजित किया था, लेकिन इस मैच में वह पुराना प्रदर्शन दोहरा नहीं सकीं.

सानिया और डेनिलिना पहले सेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं और उन्हें यह सेट गंवाना पड़ा. दूसरे सेट में भी एक समय सानिया-डेनिलिना 0-3 से पिछड़ रही थीं, लेकिन इसके बाद मिर्जा और डेनिलिना ने वापसी करते हुए लगातार तीन गेम जीत लिए. सातवें गेम में दोनों ने मिलकर विपक्षी खिलाड़ियों की सर्विस तोड़ दी, जब कलिनिना और वैन वान का फोरहैंड शॉट वाइड चला गया. इसके बाद सानिया और डेनिलिना ने दूसरा सेट जीत लिया. हालांकि, तीसरे सेट में सानिया और डेनेलिना मोमेंटम बरकरार नहीं रख पाईं और उनकी सर्विस तीन बार टूट गईं.

सानिया (Sania Mirza) के नाम छह ग्रैंड स्लैम खिताब

पको बता दें कि सानिया मिर्जा अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेल रही हैं. सानिया ने इसी महीने रिटायरमेंट की घोषणा की थी. सानिया मिर्जा का शुमार भारत की बेस्ट महिला टेनिस खिलाड़ियों में किया जाता है. सानिया मिर्जा सानिया ने कुल छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं, जिसमें तीन महिला डबल्स और इतने ही मिक्स्ड डबल्स खिताब शामिल रहे. उन्होंने अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के जरिए जीता था. लेकिन उसके से सानिया मिर्जा कोई ग्रैंड स्लैम नहीं जीत पाईं.

सानिया (Sania Mirza) के ग्रैंड स्लैम खिताबों की लिस्ट:

  1. ऑस्ट्रेलियाई ओपन (2009)- मिक्स्ड डबल्स
  2. फ्रेंच ओपन (2012)- मिक्स्ड डबल्स
  3. यूएस ओपन (2014)- मिक्स्ड डबल्स
  4. विम्बलडन (2015)- महिला डबल्स
  5. यूएस ओपन (2015)- महिला डबल्स
  6. ऑस्ट्रेलियाई ओपन (2016)- महिला डबल्स
Exit mobile version