आम आदमी पार्टी (आप) सांसद एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने शनिवार को कहा कि बलिया हत्याकाण्ड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक सुरेंद्र सिंह ने हत्यारोपी का समर्थन कर न सिर्फ बेशर्मी का इजहार किया बल्कि जातीय हिंसा भड़काने जैसा बयान दिया।
श्री सिंह ने कहा कि जयप्रकाश पाल की हत्या में दोषी धीरेन्द्र प्रताप सिंह के समर्थन में दिए गए बैरिया भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के बयानों से बेशर्मी झलकती है| उनके बयान खुलेआम जातीय हिंसा भड़काने जैसे है|
ढाई महीने से निजी अस्पताल का संचालक कर रहा था दुष्कर्म, केस दर्ज
योगी आदित्यनाथ से सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि क्या पाल समाज ने उनको वोट देकर गलती की क्या योगी राज में उनको जीने का हक़ नहीं है।
उन्होने कहा कि विधायक सुरेंद्र सिंह का जाति वाला बयान एक बार फिर से उस बात पर मोहर लगाते है जो प्रदेश की 94 फीसद जनता पिछले चार साल से कह रही है कि प्रदेश में एक जाति विशेष की सरकार है| सिर्फ छह प्रतिशत वालो की ये सरकार बाकी 94 प्रतिशत की लगतार उपेक्षा कर रही है|
भारत में जल्द शुरू होगा स्पुतनिक-वी के दूसरे व तीसरे चरण का ट्रायल, डॉ. रेड्डी को मिली मंजूरी
प्रदेश प्रभारी ने ट्वीट कर कहा कि उन्होने हाथरस पीडिता के चाचा से बात कर उनको कहा है कि परिवार को योगी राज के खौफ में रहने की जरुरत नहीं है उनके घर के दरवाज़े हमेश परिवार के लिए खुले है|