Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘संजीवनी’ एक्टर गौरव चोपड़ा के माता- पिता ने दुनिया को कहा अलविदा

Gaurav Chopra parents died

गौरव चोपड़ा

नई दिल्ली| टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा की जिंदगी में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। कुछ दिनों पहले ही गौरव की मां का निधन हुआ था अब हाल ही में उनके पिता भी दुनिया छोड़कर चले गए। गौरव ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए गी।

मिनीषा लांबा बोलीं- रिया ने बहुत कुछ खोया है, वह भी इंसाफ के इंतजार में हैं

गौरव ने लिखा, ‘श्री स्वतंत्र चोपड़ा…मेरे हीरो, मेरे आइडल, मेरी प्रेरणा। मुझे 25 साल लगे ये बात जानने में कि हर पिता उनकी तरह नहीं होते। वह स्पेशल थे। आप एक आदर्श पति थे जिन्होंने हमेशा मां का ध्यान रखा। जब मां बीमार हुईं तो आपने उनका पूरा ध्यान रखा और जब वह हमें छोड़कर गईं तो आपने वहां भी उनका साथ दिया’।

गौरव ने आगे लिखा, ‘मेरी मां ने हमें 19 तारीख को अलविदा कहा और पिता ने 29 तारीख को। 10 दिन में वे दोनों चले गए औक एक खालीपन जिंदगी में आ गया है जो कभी नहीं भरने वाला।’

इससे पहले मां के निधन पर गौरव ने मां की तस्वीरें शेयर कर लिखा था, ‘मेरी मां सबसे ताकतवर। पहला फोटो एक साल पहले का है। तीन सालों तक उन्होंने कैंसर से बेहद बुरी जंग लड़ी। तीन सालों तक उनका नॉनस्टॉप कीमो चलता रहा। वह हर कमरे में उजाला कर देती थीं। वह ऐसी महीला थीं जिन्हें कोई कमजोर नहीं कर सकता था। सब उनसे प्यार करते थे।

Exit mobile version