नई दिल्ली| कप्तान स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन की धाकड़ बल्लेबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को शारजाह में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के अपने पहले और टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को 16 रनों से हरा दिया।
कप्तान धोनी ने बताया- आखिर क्यों वो बैटिंग ऑर्डर में आए इतना नीचे
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में सात विकेट पर 216 रन बनाए। रॉयल्स की तरफ से संजू सैमसन ने 74 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 69 रन बनाए। सैमसन ने स्पिनरों को निशाने पर रखकर केवल 32 गेंदों पर 74 रन बनाए जिसमें नौ छक्के और एक चौका शामिल है।
उन्होंने और स्टीव स्मिथ (47 गेंदों पर 69, चार चौके, चार छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 121 रन जोड़े। जोफ्रा आर्चर ने लुंगी एनगिडी के आखिरी ओवर में चार छक्के लगाकर केवल आठ गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाये और रायल्स का स्कोर सात विकेट पर 216 रन पर पहुंचाया।चेन्नई के लिए सैम कुर्रेन सबसे किफायती गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक बार फिर से अंपायर पर भड़के धोनी
मुंबई इंडियन्स के खिलाफ उदघाटन मैच में पांच विकेट से जीत दर्ज करने वाले चेन्नई की तरफ से डुप्लेसिस ने 37 गेंदों पर 72 रन बनाए जिसमें एक चौके और सात छक्के शामिल हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने तीन छक्कों की मदद से 17 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाए, लेकिन उनकी टीम आखिर में छह विकेट पर 200 रन तक ही पहुंच पाई।