नई दिल्ली| शानदार फॉर्म में चल रहे राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज संजू सैमसन ने कहा कि पिछले एक साल से बल्लेबाजी में उनकी टाइमिंग अच्छी है लेकिन वह तब काफी निराश हो गए थे जब उनके कई नए प्रयोगों को कामयाबी नहीं मिल सकी। सैमसन ने पिछली दो पारियों में आक्रामक 74 और 85 रन बनाए।
उन्होंने कहा कि मैं एक साल से अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं और मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है। मैने कई चीजें आजमाई थी लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही थी। उसके बाद काफी आत्ममंथन किया और खूब मेहनत की। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बड़े स्कोर वाले मैच में मैन ऑफ द मैच सैमसन ने कहा कि मैं पिछले साल से ही अच्छी तरह से हिट कर रहा हूं।
मकबूल खान : “खाली-पीली” के लिए ईशान खट्टर और अनन्या पांडे ने अपने स्टंट खुद किए।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने राहुल तेवतिया की एक ओवर में पांच छक्कों से सजी तूफानी पारी की जमकर तारीफ करते हुए रविवार को पंजाब के खिलाफ दर्ज की गई रिकॉर्ड जीत को विशेष करार दिया। किंग्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर मयंक अग्रवाल (106) के शतक से दो विकेट पर 223 रन बनाए लेकिन रॉयल्स ने छह विकेट पर 226 रन बनाकर आईपीएल में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड बना दिया।
NIA अदालत ने ISIS आतंकी मोईद्दीन को सुनाई उम्र कैद की सजा
स्मिथ ने मैच के बाद कहा कि यह जीत विशेष है। क्या ऐसा नहीं है। तेवतिया का कॉटरेल के खिलाफ दिखाया गया प्रदर्शन लाजवाब था। हमने तेवतिया को जैसा नेट्स पर देखा था वही कॉटरेल के ओवर में दिखा। उसने जज्बा दिखाया। उसने टाइमआउट के दौरान मुझसे कहा था कि हम अब भी जीत सकते हैं।