उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल थाना परिसर में स्थित पुरानी जर्जर बैरक की छत अचानक गिर गई, गनीमत रही कि हादसे में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मेंहदावल थाना परिसर में कार्यालय से सटे जर्जर बैरक की छत का रविवार को प्लास्टर टूट कर गिरने लगा। इस बीच वहां मौजूद पुलिसकर्मियों में भगदड़ मच गई। काफी देर तक परिसर में अफरातफरी का माहौल रहा। सूचना पर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे। गनीमत यह रही कि जिस स्थान पर छत का मलबा गिरा वहां कोई कांस्टेबल मौजूद नहीं था अन्यथा बडा हादसा हो सकता था।
अवैध खनन में दखल रायबरेली पुलिस को पड़ा भारी, एक पुलिसकर्मी और पीआरडी जवान की मौत
थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि बैरिक काफी पुरानी होने के कारण छत जर्जर है। बारिश में इसकी छत टपकती थी। नए बैरक निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है।
गौरतलब है कि इसी वर्ष अगस्त में कानपुर पुलिस लाइन्स में एक बैरक की छत गिरने से एक कॉन्स्टेबल की मलबे में दबने के कारण मृत्यु हो गई थी और कई पुलिसकर्मी घायल हो गये थे।