लखनऊ। लखनऊ की निवर्तमान महापौर संयुक्ता भाटिया (Sanyukta Bhatia) की तबियत सोमवार को अचानक बिगड़ गयी। उन्हें अवध हास्पिटल भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत सामान्य है। अचानक चक्कर आने के बाद उन्हें हास्पिटल में भर्ती कराया गया था।
लखनऊ से भाजपा की महापौर उम्मीदवार सुषमा खरकवाल ने आलमबाग स्थित अवध हास्पिटल पहुंचकर संयुक्ता भाटिया का हालचाल लिया है। अस्वस्थ होने की वजह से वह लखनऊ से मेयर की भाजपा उम्मीदवार सुषमा खरकवाल के नामांकन में शामिल नहीं हो सकीं।
Nikay Chunav: योगी का काम कार्यकर्ताओं को बनाएगा शहर का पहला नागरिक
उल्लेखनीय है कि निवर्तमान महापौर संयुक्ता भाटिया (Sanyukta Bhatia) का नाम भाजपा से प्रबल उम्मीदवार के रूप में था लेकिन अंत में उनका टिकट काटकर सुषमा खरकवाल को उम्मीदवार घोषित कर दिया गया।