सत्तू (Sattu) से खाने की कई चीज बनती हैं, जो काफी लोकप्रिय हैं। आम तौर पर लोग सत्तू की लिट्टी, पराठा और शरबत का लुत्फ उठाते दिखते हैं। क्या कभी आपने सत्तू के लड्डू (Sattu ke Laddu) का स्वाद चखा है, अगर नहीं तो अब इसे मिस नहीं करें। यह गर्मियों के लिए काफी अच्छी डिश है। ये खाने में बेहद स्वादिष्ट होते हैं। इसके साथ ही सेहत के लिए भी फायदेमंद माने जाते हैं। ये कार्बोहाइट्रेड, फाइबर, प्रोटीन और सोडियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। इनसे वेट लॉस करने में मदद मिलती है। ये पाचन को बेहतर बनाने और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में भी कारगर है। त्वचा और मांसपेशियों के लिए भी इनका सेवन बेहतर माना जाता है। इनको बनाने की रेसिपी बहुत ही आसान है और ये मिनटों में तैयार हो जाते हैं।
सत्तू के लड्डू (Sattu ke Laddu) बनाने की सामग्री
सत्तू – 200 ग्राम
गुड़ या पिसी चीनी – 150 ग्राम
घी – 100 ग्राम
इलायची पाउडर – 1 चम्मच
ड्राई फ्रूट्स – 3-4 चम्मच
सत्तू के लड्डू (Sattu ke Laddu) बनाने की विधि
– सबसे पहले गैस ऑन करके इस पर कड़ाही रखें और इसमें घी डाल दें।
– फिर जब घी पिघल जाए तो सत्तू को कड़ाही में डालकर धीमी आंच पर भूनते रहें।
– जब ये सुनहरा हो जाए और इसमें से महक आने लगे तो गैस बंद कर दें।
– अब सत्तू को ठंडा होने के लिए साइड में रख दें और सभी ड्राई फ्रूट को काटकर इनको भी फ्राई कर लें।
– अब सत्तू में ड्राई फ्रूट्स मिक्स करें। साथ ही पिसी हुई चीनी और इलायची पाउडर भी एड कर दें।
– फिर सत्तू को अच्छे तरीके से चम्मच से मिक्स करें और हाथों की मदद से लड्डू बना लें।
– अगर लड्डू बनाते वक्त टूटने लगते हैं तो आप हथेली पर पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
– अगर आप पिसी चीनी का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो चाशनी बनाकर इसमें सत्तू मिक्स करके लड्डू (Sattu ke Laddu) बना सकते हैं।