Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जेल में लगा सत्येंद्र जैन का ‘जनता दरबार’, तिहाड़ से आया एक और वीडियो

Satyendar Jain

Satyendar Jain

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) का तिहाड़ जेल से एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी ने सत्येंद्र का दरबार बताया है. बीजेपी की ओर से दावा कि गया है कि जेल सुपरिटेंडेंट रात आठ बजे के बाद सत्येंद्र जैन से मिले थे.

बताया जा रहा है कि यह सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) का यह नया वीडियो दिल्ली भाजपा के नेता हरीश खुराना ने अपने ट्विटर पर जारी है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ”लो जी नया वीडिओ ईमानदार मंत्री जैन का। जेल मंत्री के दरबार में रात 8 बजे जेल सुपरिटेंडेंट की हाजिरी।”

बता दें कि, इससे पहले भी तिहाड़ के अंदर ही नाबालिग से रेप के आरोपी से जैन द्वारा मसाज कराने का वीडियो सामने आया था, जिसके बाद भाजपा ने दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को घेरना शुरू कर दिया था। हालांकि, तब ‘आप’ ने इसे मसाज के बजाय इलाज (फिजियोथैरेपी) बताया था।

गौरतलब है कि पिछले शनिवार को ‘आप’ उस समय आलोचनाओं के घेरे में आई थी जब जैन की जेल में कथित तौर पर मसाज कराते और लोगों से मिलते हुए एक वीडियो सामने आया था। जैन मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर पिछले पांच महीने से न्यायिक हिरासत में हैं।

उस कथित वीडियो में जैन को जेल की अपनी कोठरी में अपने बिस्तर पर लेटकर कुछ दस्तावेजों को पढ़ते तथा लोगों से मिलते हुए कमर और पैरों की मालिश कराते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में मिनरल वाटर की बोतलें और एक रिमोट भी देखा गया। एक वीडियो में वह कुर्सी पर बैठकर सिर की मालिश कराते हुए देखे गए थे।

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हुई धक्का-मुक्की, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह गिरे

इसके बाद, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया था कि जैन को रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण फिजियोथेरैपी की सलाह दी गई थी, लेकिन भाजपा उनकी बीमारी का मजाक बना रही है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी इसके पहले जमानत पर सुनवाई के दौरान सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाया था कि वे जेल के अंदर विशेष सुविधा हासिल कर रहे हैं। इसके बाद इस महीने की शुरुआत में जेल में जैन को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराने में कथित संलिप्तता के लिए तिहाड़ जेल के एक अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया था।

Exit mobile version