Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘माफी मांग लें, नहीं तो…’, राहुल गांधी को सावरकर के पोते ने दी ये चेतावनी

Savarkar's grandson warns Rahul Gandhi of FIR

Savarkar's grandson warns Rahul Gandhi of FIR

मुंबई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ओर से वीडी सावरकर पर दिए गए बयान को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। अब वीडी सावरकर के पोते रंजीत सावरकर (Ranjit Savarkar) ने राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताई है। रंजीत सावरकर ने कहा कि राहुल गांधी मेरे दादा के खिलाफ दिए गए बयान के लिए माफी मांगे। अगर राहुल गांधी माफी नहीं मांगते हैं तो मैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराऊंगा।

रंजीत सावरकर ने कहा कि अगर वीडी सावरकर ने ब्रिटिश शासन से माफी मांगी थी तो राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  साबित करें। वह ऐसे दस्तावेज पेश करें, जिनमें लिखा हो कि वीडी सावरकर ने ब्रिटिश शासन से माफी मांगी थी। रंजीत सावरकर ने यह भी कहा कि देश के लिए कुर्बानी देने वाले देशभक्तों के नाम का इस्तेमाल राजनीति चमकाने के लिए नहीं करना चाहिए।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  को लगता है कि सावरकर का विरोध करने से मुस्लिम वोट इकठ्ठा हो जाएगा, जिसका लाभ कांग्रेस को मिलेगा। रणजीत सावरकर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस मुद्दे पर राहुल गांधी का विरोध किया है, लेकिन उन्होंने कांग्रेस का साथ नहीं छोड़ा है।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कहते हैं कि वीर सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी, जबकि इसका सबूत हम राहुल गांधी से मांग रहे हैं और राहुल गांधी ने इसका सबूत नहीं दिया है। रणजीत सावरकर ने कहा कि राहुल गांधी इससे पहले संसद में खुद दो बार माफी मांग चुके हैं, इसलिए उनकी माफी का कोई मतलब नहीं बनता है।

मैहर देवी मां के दर्शन से लौट रही लोडर कंटेनर से टकराई, तीन श्रद्धालुओं की मौत

बता दें कि अलग-अलग मामलों को लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा था। इसको लेकर संसद में भी खूब हंगामा हुआ। लोकसभा सदस्यता जाने के बाद जब राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए तो मीडिया ने उनसे बीजेपी को लेकर सवाल पूछा, जिसपर राहुल गांधी ने कहा कि मैं अपने बयानों पर माफी नहीं मांगूगा। गांधी माफी नहीं मांगते। मैं सावरकर नहीं हूं।

Exit mobile version