ज्योतिषशास्त्र में हर व्रत-त्योहार का बहुत महत्व है। 22 जुलाई से सावन (Sawan) की शुरुआत हो रही है। सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और इस महीने में विशेष रूप से भगवान शिव की पूजा की जाती है। किवदंती है कि जो भी व्यक्ति इस महीने में भगवान शिव की सच्चे मन से आराधना करता है उसके सारे दुख दूर हो जाते हैं। मनवांछित जीवनसाथी पाने के लिए भी सावन (Sawan) का महीना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।
इस बार सावन (Sawan) का महीना क्यों है खास
संक्रांति की गणना के अनुसार इस बार सावन (Sawan) के मास में रोटक व्रत लग रहा है। शास्त्रों की मानें तो इस साल सावन में 5 सोमवार पड़ रहे हैं, जिस सावन में 5 सोमवार पड़ते हैं उसे रोटक व्रत कहते हैं। रोटक व्रत रखने से भगवान शिव और मां पार्वती सभी इच्छाएं पूरी करते हैं।
किवदंती है कि श्रावण (Sawan) के महीने में भगवान शिव ने मां पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हें अपनी अर्धांगिनी बनाना स्वीकार किया था। तभी से ये प्रचलन चला आ रहा है कि जो भी कन्या श्रावण (Sawan) के महीने में सोमवार के दिन भगवान शिव का व्रत करती है उसे भी मां पार्वती की तरह मनचाहे वर की प्राप्ति होती है।