नई दिल्ली। अगर आप भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई (SBI) के ग्राहक हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। एसबीआई (SBI) ने अपने लगभग 45 करोड़ कस्टमर्स के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। बैंक ने अपने ग्राहकों को फ्रॉड (Banking Fraud) से बचने की अपील की है। बैंक ने इसके लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।
एसबीआई ने ऑफिशियल वेबसाइट पर लिखा है, डियर कस्टमर..आप हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं! इसलिए सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग अनुभव के लिए इन बातों का ध्यान रखें..
- E-mail/ SMS से प्राप्त कोई अनजान लिंक यानी अटेचमेंट पर क्लिक न करें।
- SBI आपकी पसर्नल जानाकरी मांगने के लिए कभी कोई लिंक नहीं भेजता।
- अपने पासवर्ड/कार्ड नंबर/CVV/OTP जैसे वित्तीय जानकारी किसी से शेयर न करें।
- पुरस्कार/लॉटरी/आयकर रिफंड के ईमेल/SMS से झांसे में न आएं।
- कृपया अपना पासवर्ड नियमित अंतराल पर बदलते रहे।
- किसी भी ऐसे ऐप को डाउनलोड न करें जो किसी अनजान व्यक्ति द्वारा सलाह दी जाती है। हो सकता है कि उस मैसेज पर क्लिक करते ही आपकी बैंक डिटेल्स जालसाजों के पास पहुंच जाएं।
इस दिन SBI की सभी सेवाएं रहेंगी ठप, बैंक भी रहेगा बंद
ग्राहक यहां करें शिकायत
एसबीआई के नाम का उपयोग करने वाले एक संदिग्ध ईमेल की रिपोर्ट करने के लिए आप report.phishing@sbi.co.in पर लिख सकते हैं।