Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

SC पहुंचा लखीमपुर हिंसा मामला, मंत्रियों पर FIR और CBI जांच की मांग

नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी मामले में FIR दर्ज करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है। सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है जिसमें कहा गया है कि 3 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान लखीमपुर खीरी में हुई घटना के संबंध में गृह मंत्रालय और पुलिस को निर्देश दिया जाए कि FIR दर्ज़ कर मामले में शामिल “मंत्रियों को दंडित” किया जाए।

दो वकीलों द्वारा दायर याचिका में यह भी मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की जाए जिसमें CBI को भी शामिल किया जाए।

मायावती का पीएम पर तंज, बोली- आवास आवंटन में जल्दबाजी ठीक नहीं

बता दें कि, लखीमपुर खीरी से दो बार के सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ के विरोध में रविवार को वहां के आक्रोशित किसानों ने उनके (टेनी) पैतृक गांव बनबीरपुर में आयोजित एक समारोह में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के जाने का विरोध किया और इसके बाद भड़की हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की जान चली गई।

किसानों का आरोप

किसानों का आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मिश्रा का बेटा जिस SUV कार में सवार था, उसी ने किसानों को रौंद दिया, जिसमें चार किसानों की जान चली गई। हालांकि मिश्रा ने आरोप को खारिज किया है। बाद में आक्रोशित भीड़ के हमले में चार अन्य लोग मारे गए थे।

Exit mobile version