कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालय जैनपुर सरवन खेड़ा में शनिवार दोपहर पेट के कीड़े (Stomach worms) मारने वाली दवा (medicine) बच्चों (children) को खिलाये से करीब पांच बच्चों की हालत बिगड़ गई जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन विद्यालय के बाहर इकट्ठा होने लगे जिसके बाद एहतियात के तौर पर पुलिस बल बुलाना पड़ा।
प्रधानाध्यापिका ने बताया कि बीआरसी की तरफ से विद्यालय में बच्चों के पेट में होने वाले कीड़े को खत्म करने के लिए एल्बेंडाजोल की दवा भेजी गई थी जिसको आज दोपहर खाना खाने के बाद बच्चों को आशा बहू व शिक्षकों की देख रेख में खिलाया गया था लेकिन थोड़ी देर के बाद बच्चों ने बताया कि उनके पेट में दर्द हो रहा है जिसकी जानकारी जिला अस्पताल को दी गई। इस बीच कुछ बच्चों को उल्टी हो गई और कुछ बच्चों का सिर भारी हो गया था जिसके चलते चार से पांच बच्चों को तुरंत जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है जहां उनकी हालत सामान्य बनी हुई है।
जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी ए.के सिंह ने बताया कि दवा खाने के बाद चार से पांच बच्चों की हालत बिगड़ने की जानकारी हुई थी जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया था। सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है। दवा खाने के बाद बच्चों को दिक्कत क्यों हुई इसकी जांच करवाई जा रही है।