लखनऊ। पारा इलाके में कुल्लड़ कटा के पास बीते शुक्रवार की रात गोली मारकर घायल किए गए डी के पब्लिक स्कूल के प्रबंधक 50 वर्षीय वीरेंद्र यादव की आज इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई ।
हालांकि वीरेंद्र यादव पर गोली चलाने वाले एक आरोपी हरजीत यादव को पुलिस कल गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
8 तारीख की रात वीरेंद्र यादव को उस समय कुल्हड़ कटा के पास गर्दन में दो व्यक्तियों द्वारा गोली मारी गई थी। वीरेंद्र इनोवा कार से घर लौट रहे थे। मृतक वीरेंद्र यादव के पुत्र दीपक यादव द्वारा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
लखनऊ: पुलिस ने शातिर साइबर अपराधी को गोमतीनगर से दबोचा
छानबीन के दौरान पुलिस ने को पता चला कि वीरेंद्र यादव पर जमीन की खरीद-फरो त में पैसे की बकायेदारी को लेकर चल रहे विवाद के वजह से गोली मारी गई थी। पुलिस ने 1 आरोपी को बुधवार को हरजीत यादव को गिरफ्तार भी किया गया था।
मृतक के पुत्र के द्वारा दर्ज कराए गए जानलेवा हमले के मुकदमें को अब हत्या की धारा में तरमीम कर अन्य आरोपी की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।