Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में इस दिन से खुलेंगे स्‍कूल, योगी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस

बोनस का तोहफा bonus gift

बोनस का तोहफा

लखनऊ। केंद्र  की अनलॉक 5.0 के तहत जारी एडवाइजरी के अनुसार योगी सरकार ने नई गाइडलाइन गुरुवार को जारी कर दी है। इसके तहत यूपी में सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान 15 अक्टूबर के बाद चरणबद्ध तरीके से खोले जा सकेंगे। स्कूल प्रबंधन, जिला प्रशासन से विचार-विमर्श कर स्कूल खोल सकेंगे।

गाइडलाइन में कहा गया है कि स्वैच्छिक रूप से क्लास में शामिल होने वाले बच्चों को अनुमति दी जा सकती है। इसके लिए अभिभावक की लिखित सहमति लेनी जरूरी होगी। वहीं खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए युवा कल्याण खेल मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से जारी किए गए मानकों के मुताबिक 15 अक्टूबर 2020 से स्वीमिंग पूल भी खोले जाने की अनुमति होगी।

अनन्या पांडे ने वेस्टर्न और इंडियन लुक में लगाए चार चांद

इनके अलावा कंटेनमेंट जोन के बाहर सिनेमा हॉल थिएटर मल्टीप्लेक्स को अपने निर्धारित दर्शकों को बैठने की क्षमता से अधिकतम 50 फीसदी लोगों के बैठने की अनुमति होगी। इस आदेश के बाद दुर्गा पूजा के आयोजन में को भी अनुमति मिलेगी, जिसमें 100 से ज़्यादा लोग शामिल हो सकेंगे।

प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी द्वारा सभी मंडलों के कमिश्नर, डीएम, पुलिस कप्तानों को भेजे गए निर्देशों में कहा गया है कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 30 सितंबर को कोविड-19 को देखते हुए गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में प्रदेश के गृह विभाग द्वारा 30 अगस्त को जारी निर्देशों को संशोधित करते हुए निर्देश इस प्रकार हैं।

कंटेनमेंट जोन से बाहर ये गतिविधियां अनुमन्य होंगी

सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान शैक्षणिक कार्य हेतु 15 अक्टूबर के बाद चरणबद्ध तरीके से खोले जा सकेंगे। यह निर्णय स्कूल व संस्थान के प्रबंधन से विचार-विमर्श कर और स्थिति का आंकलन कर जिला प्रशासन द्वारा लिया जाएगा।

Exit mobile version