वाराणसी जनपद में सोमवार को आधी रात बाद हाईवे पर भीषण हादसा हुआ। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोगों की स्थिति गंभीर बनी है। घटना मोहनसराय के पास की है। स्कॉर्पियो सवार एक मृत सूरज यादव (20) जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी बताया जा रहा है। हादसे में मृत युवती और पुरुष की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
पुलिस के अनुसार, देर रात मोहनसराय के पास प्रयागराज की ओर जा रहे दो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए। दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवती और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हैं। स्कॉर्पियो प्रयागराज की तरफ जा रही थी। इसी बीच आगे जा रहे ट्रक में पीछे से स्कॉर्पियो घुस गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार लोग बुरी तरह अंदर फंस गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह सभी को बाहर निकाला। स्कॉर्पियो सवार पांच लोगों को ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सूरज यादव और युवती व पुरुष को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो महिलाओं की स्थिति गंभीर बनी है। अभी अन्य के नाम पहचान की शिनाख्त नहीं सकी है। गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
जौनपुर से मिली जानकारी के अनुसार, जलालपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी सूरज यादव की मौत की खबर से घर पर कोहराम मच गया। मृतक के भाई संतोष के मुताबिक हादसे में मृत युवती और पुरुष को वह पहचान नहीं पा रहे हैं। लेकिन, स्कॉर्पियों उनके चाचा की है। जिसपर सूरज चंदौली से लौटा था।
काबुल में लगे पाक विरोधी नारे, तालिबान ने प्रदर्शनकारियों पर बरसाई गोलियां
भानपुर निवासी संकठा प्रसाद यादव सोनभद्र जिले के मारकुंडी में परिवार के साथ रहते हैं। वह वहां से ट्रक चलवाते हैं। हालांकि समय-समय पर बहादुरपुर परिवार के कोई न कोई सदस्य आता-जाता रहता है। इनके चार बेटे संतोष, अजय, सूरज और नीरज हैं, जबकि तीन बेटियां हैं। मृतक के भाई संतोष के मुताबिक, भाइयों में तीसरे नंबर पर सूरज ट्रकों की देखभाल करता था। वह दो दिन पहले भानपुर आया था, लेकिन चंदौली में ट्रक के टायर फट जाने की सूचना पर वहां गया था। जहां से स्कार्पियों से लौटा था।
दर्दनाक हादसे में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। अंदर फंसे कई लोगों को वाहन के पार्ट काटकर बाहर निकाला गया। आनन फानन पांच लोगों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। मृतकों के शव को पुलिस ने मोर्चरी पर रखवा दिया है।