मुुरादाबाद। बीते दिन मुरादाबाद के थाना बिलारी कोतवाली क्षेत्र स्थित तहसील के एक लेखपाल का रिश्वत (Bribe) लेते हुए शराब पीते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसको लेकर एसडीएम ने जांच में सही पाया और शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से आरोपित लेखपाल को निलंबित (Suspended) कर दिया।
एसडीएम राज बहादुर सिंह ने बताया कि बीते दिन बिलारी तहसील में लेखपाल प्रताप वीर किसी ग्रामीण द्वारा एक काम के एवज में शराब का सेवन करते वक्त रिश्वत ले रहा हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
उन्होंने बताया कि यह मामला जांच में सही पाया गया जिसके बाद शुक्रवार को आरोपित लेखपाल प्रताप वीर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और इसके कार्य क्षेत्र को नायब तहसीलदार विजय कुमार श्रीवास्तव से अटैच कर दिया गया है। निलंबित लेखपाल प्रताप वीर को नायब तहसीलदार विजय कुमार श्रीवास्तव की आख्या और तहसीलदार सारा अशरफ खान की संस्तुति पर फिलहाल भूलेख कार्यालय में संबद्ध किया गया है।
एसडीएम ने बताया कि बीते सप्ताह एक लेखपाल अनुज कुमार को अपने कर्तव्य के प्रति अवहेलना करना आदि कई मामलों में संदिग्ध भूमिका निभाने को लेकर निलंबित किया गया था।