फर्रुखाबाद। विद्युत विभाग ने आतंकी को आदर्श मानने वाले उपखंड अधिकारी (SDO) को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended) कर दिया है। उपखण्ड अधिकारी नवाबगंज रविन्द्र प्रकाश गौतम (SDO Ravindra Gautam) ने कार्यालय में ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) की फोटो लगायी थी। यह खबर विभिन्न समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित होने पर विद्युत महकमें में हड़कंप मच गया था।
मामला संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने विद्युत विभाग के अधिकारी को जांच कर अपने उच्चाधिकारियों को तत्काल अवगत कराने का आदेश दिया था। विद्युत विभाग द्वारा जांच कर अमित किशोर प्रबन्ध निदेशक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा को उक्त मामले के संबंध में अवगत कराया गया।
प्रबन्ध निदेशक अमित किशोर ने दोषी पाए जाने पर और उक्त कृत्य कर विभाग की छवि धूमिल करने पर रविन्द्र प्रकाश गौतम उपखण्ड अधिकारी नवाबगंज के विरुद्ध कठोर अनुशासित कार्यवाही करते हुए तत्काल निलंबन की कार्यवाही की है।
2022-23 का बजट नए भारत का नया उत्तर प्रदेश बनाने वाला बजट : एके शर्मा
मालूम हो कि, एसडीओ रविंद्र कुमार गौतम ने कार्यालय में लगाई गई प्रमुख आतंकी ओसामा बिन लादेन के फोटो के नीचे उसे विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता दर्शाया था।
अधिकारियों के दबाव में एसडीओ ने ओसामा की फोटो हटा दी और पूछे जाने पर मीडिया को बताया कि एक फोटो हट गई है तो दूसरी फोटो भी लग जाएगी। ऐसी फोटो की कोई कमी नहीं है।